नैनीताल। नैनीताल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए प्रसाशन द्वारा सब्जी मंडी डीएसए मैदान में लगाई गई थी ताकि लोग समाजिक दूरी का पालन करें। लेकिन मंगलवार को डीएसए मैदान में लगी सब्जी मंडी में लोगों ने कर्फ़्यू व पुलिस की सख्ती के बावजूद भी कोरोना से बेखबर होकर कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। लोगों को देखकर यूं लग रहा था मानो कोरोना नाम का कोई संक्रमण ही न हो। जहां पर व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पुलिसकर्मी व वॉलिंटियर्स भी मौजूद थे लेकिन लोगों की भीड़ देख वह भी कुछ न कर पाए। भीड़ के बीच लोग सब्जियां खरीदते गए।ऐसे में संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है। लोग कोविड की रोकथाम को लेकर जागरूक नहीं दिख रहें है।

कोतवाल अशोक कुमार का कहना है कि यदि लोग कोविड नियमों का पालन नही करते है तो उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।