नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान में 18 से 44 वर्ष के 292 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। सुबह से शाम तक केवल 292 लोगो ने ही वेक्सीनेशन करवाया।

नैनीताल के डीएसए मैदान में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 292 लोगो का सफ़लपूर्वक वैक्सीनेशन किया। वैक्सीनेशन के बाद सभी को करीब आधे घण्टे तक डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया। इस बीच युवाओ में वेक्सीनेशन को लेकर खासा जोश देखने को मिला।
वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. संजीव खर्कवाल ने बताया कि सांतवे दिन विभाग द्वारा सफ़लपूर्वक वैक्सीनेशन का कार्य कर रहा है। बताया की मंगलवार को 18 से 44 वर्ष तक के 292 लोगों ने टीकाकरण किया। इनमें से किसी को भी कोई समस्या नहीं हुई। बताया कि युवाओ में वेक्सीनेशन के जोश के चलते 22 मई तक ले लिए रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके है।
बताया कि 45 से ऊपर की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन वैक्सीन आने बाद दुबारा से शुरू कर दिया जाएगा