नैनीताल की श्रेया उपाध्याय इकोल यूनिवर्सिटी फ्रांस के लिए चयनित

नैनीताल। नैनीताल के प्रसिद्ध ऑल सेंट्स कॉलेज की कक्षा 12 की होनहार छात्रा श्रेया उपाध्याय ने विश्व के लगभग एक दर्जन विश्वविद्यालयों में परीक्षा देते हुए सफलता हासिल की है। श्रेया उपाध्याय अब इकोल यूनिवर्सिटी फ्रांस में प्रवेश लेंगी।

बता दें श्रेया उपाध्याय ने विश्व में अपनी अलग पहचान रखने वाली यूनिवर्सिटी कैलीफ़ोर्निया की यूनिवर्सिटी ऑफ संत डिएगो, सांताक्रुज यूनिवर्सिटी ऑफ इलेनाइज अरबाना चंफ्रैंक, यूनिवर्सिटी आफ विस्कासिन मैडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बाल्र्डर, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन यूनिवर्सिटी आफ मैनचेस्टर, किंग्स कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनवर्ध,सेंट एंड्रज यूनिवर्सिटी, इकोल यूनिवर्सिटी, फ्रांस में गणित भौतिक के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी और दुनिया की सभी बेहतरीन विद्यालयों ने उनका चयन किया है। इकोल विश्वविद्यालय में विश्व के मात्र 70 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। इस विद्यालय में स्थान पाने में श्रेया सफल रही है। बोल्र्डर यूनिवर्सिटी में उन्होंने 17 स्थान हासिल किया है। कैलिफोर्निया के सांताकज यूनिवर्सिटी ने टॉप स्कॉलर डिन स्कॉलरशिप प्रदान की है। श्रेया के पिता प्रोफेसर राजीव उपाध्याय डीएसबी कैंपस में भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर हैं। और उनकी माता इरा उपाध्याय भी डीएसबी के वन व एवं पर्यावरण विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्य कर रही हैं। श्रेया की कामयाबी पर ऑल सेंट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य किरन जरमाया ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

प्रधानाचार्य जरमाया का कहना है श्रेया ने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के शिक्षकों और उनके सहपाठियों ने भी उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *