विधायक के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में लगेगी डिजिटल एक्स रे मशीन – Polkhol

विधायक के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में लगेगी डिजिटल एक्स रे मशीन

 

नैनीताल। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की बढ़ती रफ़्तार को लेकर नैनीताल विधानसभा के विधायक संजीव आर्य स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए वे विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे जनता को स्थानीय स्तर में बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

जिसके चलते बुधवार को विधायक संजीव आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली के लिए 111 लाख 20 हजार रूपए की अत्याधुनिक 300 एम ए डिजिटल एक्स-रे मशीन सहित, 4 ऑक्सीजन कन्सर्ट्रेटर, तथा 10 ऑक्सीजन सिलेंडर, के अलावा ट्रिपल लेयर मास्क, लूज ग्लब्ज, सर्जिकल ग्लब्ज,सोडियम हिपोक्लोराइट , सेनिटाइजर, सेनिटाइजेशन मशीन व प्लस ऑक्सीमीटर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों के लिए अपनी विधायक निधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को धनराशि आवंटित की है।
विधायक संजीव आर्य ने बताया कि भवाली नगर से 4 दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए है।अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध होने से दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ साथ स्थानीय जनता को भी अपने समीपवर्ती क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *