नैनीताल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 24 घण्टों में छह मिलीमीटर बारिश – Polkhol

नैनीताल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 24 घण्टों में छह मिलीमीटर बारिश

नैनीताल। नैनीताल में सुबह से ही बारिश पड़नी शुरू हो गई कभी हल्की बारिश तो कभी तेज बारिश जैसे ही कुछ समय के लिए बारिश के रुकी तो ऊंची पहाड़ियों को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया। इसके बाद धीरे धीरे कोहरा नगर में प्रवेश कर गया। बारिश व कोहरे को देख यूं लग रहा है जैसे जुलाई का महा हो।

बता दें कि बुधवार की सुबह से बारिश पड़ने के साथ साथ कोहरे ने ऊंची पहाड़ियों के साथ ही नगर में दस्तक दे दी। नैनीताल में ऐसा नजारा जुलाई से अगस्त के बीच होता है लेकिन ऐसा मौसम नैनीताल व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में मई माह में ही देखने को मिल रहा है। रुक रुक कर होने वाली इस बारिश ने नैनीताल में ठंड में भी इजाफा कर दिया हैं। लोगों की जैकेट फिर से निकलने लगी हैं।

बता दें कि मंगलवार की देर रात नगर में हल्की बारिश होना होना शुरू हो चुका था जो कि बुधवार की शाम तक जारी है।

शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि 24 घण्टे के अंदर 6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं नैनीझील प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि नैनीझील के जलस्तर में कोई बदलाव नही है। बताया कि मंगलवार को जलस्तर 5 इंच था और बुधवार को साढ़े पांच इंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *