नैनीताल। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र के माध्यम से बताया कि कोरोना महामारी के समय पुलिस कर्मियों द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में आम जनता की भरपूर मदद की जा रही है। इसी परिपेक्ष में जानकारी देते हुए कहा 2001 एवं 2002 में भर्ती पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति के संबंध में अवगत कराया।
विधायक ने बताया कि छठे वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के पश्चात पुलिस विभाग में 16 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर भी पुलिस अधीक्षक आरक्षण आरक्षण को 4600 ग्रेड दिया जा रहा है, जिससे सातवें वेतन आयोग के लागू होने से पूर्व पूर्ववर्ती सरकार द्वारा एमसीपीएस 2017 के आधार पर 20 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर 4600 ग्रेड पे दिए जाने के आदेश दिए गए थे, जो कि पूर्व के पुलिसकर्मियों को यथावत प्रदान किया जा रहा है किंतु वर्तमान में 2001 से भर्ती पुलिस कर्मियों को गत वर्ष माह अक्टूबर 20 वर्ष पूर्व उपरांत अभी तक 4600 रुपए के स्थान पर 2800 ग्रेड ही दिया जा रहा है। जिससे उनका मनोबल गिर रहा है जबकि पुलिसकर्मी 24 घंटे इस कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन में खड़े होकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और लोगों का जीवन सुरक्षित कर रहे हैं।
विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से निवेदन कर इन सभी पुलिसकर्मियों जिन की सेवा 20 वर्ष हो गई है उनका 4600 ग्रेड पे करने का आग्रह किया है। कहां है इस संबंध में संबंधित अधिकारी को तत्काल देने के लिए निर्देशित किया जाए।