ज़िलें में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य महकमे के लोग इससे अनजान बने हुए है।
बता दें कि 60 वर्ष के ऊपर लोगों पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज के लिए चार से छह सप्ताह का समय मिल था लेकिन अब आठ सप्ताह होने के बावजूद भी वैक्सीन न मिलने पर लोग परेशान है। छह हफ्ते पूरे होने के बाद लोग वैक्सिनेशन केंद्र पहुँच रहें हैं उन्हें वैक्सीन जल्द आने का हवाला देते हुए वापस भेज दिया जा रहा है।