तन, मन, धन से कोरोना ग्रसित रोगियों के लिए फ्री ऑक्सीजन बैंक की सेवा निभा रहे हैं श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी – Polkhol

तन, मन, धन से कोरोना ग्रसित रोगियों के लिए फ्री ऑक्सीजन बैंक की सेवा निभा रहे हैं श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी

एक ओर महामारी और विश्व व्यापी आपदा में कालाबाजारी करने वाले वहीं दूसरी ओरतन, मनऔर धन से कर रहे मानव सेवा! : मिशाल

देहरादून। आज जहां कोरोना वायरस विश्व भर में फैला हुआ है और रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के हुकुम अनुसार *मानस की जात सबै एकै पहचानबो* का पालन करते हुए सिख समुदाय के श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी यूनिट ऑफ अकाल पुरख की फौज के सदस्य गुरु साहिब का आसरा लेते हुए तन, मन, धन से कोरोना ग्रसित रोगियों के लिए फ्री ऑक्सीजन बैंक की सेवा निभा रहे हैं श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी 1 मई 2021से देहरादून के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जाकर यह सेवा निभा रही है संस्था के सरदार सुखचैन सिंह ने बताया की संस्था के पास एक अपना ऑक्सीजन बैंक कोरोना रोगियों के लिए बनाया गया है जिसमें लगभग 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है जिसके द्वारा जिस भी रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी के सदस्य वहां पहुंच कर उनको ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराते हैं और गुरु की कृपा से उनके जीवन को बचाया जाता है संस्था के मुख्य सेवादार सरदार सुखचैन सिंह जी ने बताया जो व्यक्ति कोरोना रोग से पीड़ित है और अकेला है कहीं आ जा नहीं सकता है वहां पर संस्था के सदस्य जैसे गढ़ी कैंट, सहसपुर, ठाकुरपुर, प्रेम नगर आदि जगहों पर रोगियों के घरों में जाकर उनकी ऑक्सीजन सिलेंडर से उनकी सेवा करते हैं साथ ही श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के सदस्य राशन किट, फल-फ्रूट ,बना हुआ खाना ( लंगर) लगभग रोज 100 व्यक्तियों के लिए, साथ में जिस रोगी को दवाइयों की आवश्यकता होती है वह भी उपलब्ध करा रहे हैं जब तक कोरोना काल का समय चलता रहेगा तब तक श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के सदस्य निरंतर अपनी यह सेवा करते रहेंगे, संस्था के मुख्य सदस्यों में सरदार मनमीत सिंह, सरबजोत सिंह, दमनप्रीत सिंह, तित्रजोत कौर, हरप्रीत सिंह तरविंदर सिंह , दलजीत सिंह सतपाल सिंह, मनमीत सिंह (कैंपटी) शरणजीत सिंह आदि सेवा निभा रहे हैं ! ये वह सेवक हैं जो फोटो न खिचवाकर कर जल्दी से जल्दी आक्सीजन जरूरतमंद के घर पहुँचाने में तन्मयता से लगे हैं।

उल्लेखनीय है ये निस्वार्थ सेवा करने वालों में ऐसे लोग नहीं है जो एक दर्जन केले और पाँच किलो आटा बाद में बाँटते है उससे पहले फोटो खिंचवा छपास और दिखास की भूख मिटाने बाले नेता और दिखावटी एनजीओ हैं। इनमें वह भी हैं जो सुबह न्यूज पेपर एजेन्ट हरप्रीत सिंह जैसे लोग हैं जो अखबार बेचने व सप्लाई का काम करते हैं और दिन भर सच्चे मन से पीढितों और जरूरत मंदो की जरूरत उनके घर जाकर पूरी कर मिशाल कायम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *