नैनीताल। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने सरकार के आदेश का स्वागत किया है जिसमे रोडवेज कर्मचारियों को राज्य सरकार ने कोरोना वारियर्स घोषित कर दिया है संक्रमित रोडवेज कर्मचारी के इलाज का खर्चा भी राज्य सरकार वहन करेगी रोडवेज कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी जाएगी निगम ने इस संबंध में सभी मंडलीय प्रबंधक व सहायक महाप्रबंधक को को आदेश जारी कर दिए हैं
वह कहा कि तत्काल इस दिशा में कार्य करें जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है उनको मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत आर्थिक सहायता के लिए अपनी सिफारिशें भेजे, कुमाऊं मंडल के मंडलीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल ने कहा कि 5 माह से वेतन का इंतजार कर रहे रोडवेज कर्मचारियों को इलाज हेतु राहत मिलेगी कई कर्मचारी संक्रमित होने के बाद सही से इलाज नहीं करवा पा रहे थे। उनको इलाज में भी राहत मिलेगी जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है ऐसी संकट की घड़ी में उनके परिवार को भी राहत राशि मिलेगी मंडलीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल ने रोडवेज कर्मचारियों को भी हेल्थ वर्कर्स की तरह टीकाकरण शुरू करवाए जाने की मांग की
प्रदेश भर के सभी डिपो में वैक्सिंग कैंप लगवाने की मांग की एल डी पालीवाल का कहना है प्रवासी यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ने का काम परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जिम्मेदारी के साथ पिछले वर्ष भी किया है और इस वर्ष भी कर रहे हैं कोरोना महामारी के दौरान भी वर्तमान समय पर परिवहन निगम की बसों का संचालन रोडवेज कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के कर रहे है। अभी तक 21 कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना की वजह से हो चुकी है 34 कर्मचारी वर्तमान समय पर संक्रमित हैं ऐसी स्थिति में भी वर्तमान समय पर परिवहन निगम की बसों का संचालन चल रहा है।संचालन के दौरान कर्मचारी आमजन के संपर्क में आ रहे हैं इससे उनके संक्रमित होने का खतरा है उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना किट उपलब्ध कराने के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर
वैक्सीनेशन अभियान जल्द शुरू करने की मांग की उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स की तरह परिवहन निगम कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया जाये जिससे अन्य कर्मचारी संक्रमित होने से बच सकें वह परिवहन निगम की सेवाओं का संचालन लगातार कर सकें