नैनीताल। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एसएस जंगपांगी ने कहा है कि डेंगू एवं मच्छर जनित बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध मे सम्बन्धित विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वर्तमान मे कोरोना संक्रमण प्रभावी है। उन्होेने कहा कि वर्तमान मे कई दिनों से हुई लगातार बारिश से जलभराव हुआ है। जलभराव वाले स्थानों पर डेंगू के लार्वा एवं मच्छरों के होने की सम्भावनायए भी बढ गई है ऐसे में मानसून अवधि के दौरान मच्छर जनित बीमारियों विशेषकर डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम किये जाने हेतु लम्बे समय पर जमा पानी के स्रोतों का विसंक्रमणीकरण करते हुये नियमित रूप से इन्हें स्वच्छ रखा जाना अति आवश्यक है।
जंगपांगी ने जिला मलेरिया अधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम तथा समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वह कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत विगत से प्रभावी तालाबन्दी के कारण विभिन्न प्रतिष्ठानों होटलों, रेस्टोरैन्टो, अतिथि गृहों, छात्रावासों आदि मे अवस्थित पानी की टंकियो में लम्बे समय से एकत्रित पानी का उपयोग न किये जाने के फलस्वरूप डेंगू लार्वा तथा मच्छरों के पनपने से संक्रमण फैलने की प्रबल सम्भावनाए ऐसे मे सबन्धित विभाग बन्द चल रहे प्रतिष्ठानों होटलों, रेस्टोरैन्टो, अतिथि गृहों, छात्रावासों की पानी की टंकियो का संक्रमणीकरण करायें तथा जलभराव वाले स्थानों मलिन बस्तियों मे आवश्यक सफाई की व्यवस्था भी कराए ताकि भविष्य मे डेंगू तथा मलेरिया के संक्रमण को रोका जा सके।