नैनीताल। यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे “प्लास्टिक टाइड टर्नर्स चैलेंज” के तहत भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा देश भर में स्काउट गाइड के माध्यम से एक जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की जा रही है।
उत्तराखंड भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पीटीटीसी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किए जाने हेतु नैनीताल की दीपा पांडे एवं कमलेश सती को राज्य समन्वयक बनाया गया है। राज्य समन्वयक दीपा पांडे ने बताया की विश्व जैव विविधता दिवस पर उत्तराखंड से 14 प्रतिभागियों ने चैंपियन लेवल पूर्ण करने में सफलता प्राप्त की है। स्टेट चैंपियन बनने वालों में उत्तराखंड से टिहरी की गाइड कैप्टन अनीता उनियाल, अल्मोड़ा की गाइडर ज्योति नौला, चंपावत की गाइडर चन्द्रा पाण्डे, चंपावत के स्काउटर विपिन चंद्र उप्रेती सहित विद्यार्थियों में नैनीताल की गाइड संस्कृति पाण्डे, स्काउट श्रेष्ठ सिंह, देहरादून की रेंजर प्रियंका राजपूत, आयुषी श्रीवास्तव, अनुराधा भण्डारी, विनीता रावत, पूर्वा शुक्ला, निकिता भण्डारी, प्रतिभा पाण्डे व प्रियंका ग्वाडी ने सफलतापूर्वक चैंपियन लेवल प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन किया।
पंजीकरण हेतु www.tide-turners.org पर नामांकन कराया जा सकता है, अधिक जानकारी हेतु 9412084540 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
राज्य समन्वयक कमलेश सती के अनुसार इस अन्तर्राष्ट्रीय अभियान में अभी तक उत्तराखण्ड से 127 प्रतिभागियों का नामांकन हो चुका है, एवम पंजीकरण हेतु साइट 31 मई तक खुली है।