भीमताल। कोरोना महामारी को देखते हुए नगर की आम जनता में वैक्सीन टीकाकरण करने की होड़ लगी है। साथ ही नगर के सभी वर्गों से नगर में अन्य जगहों पर टीकाकरण केंद्र खोलने की माँग बार-बार उठाई जा रही है।
नगर के लोगों की सुरक्षा से जुड़ी अहम माँग को देखते हुए भीमताल नगर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने माँग को फोन माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को बताया कि भीमताल नगर के भौगोलिक क्षेत्रफल को देखते हुए नवनिर्वाचित वार्डों, नगर के दूर-दराज वार्डों एवं नगर से जुड़े आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को इस ‘लॉक डाउन’ के अंतराल में तल्लीताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकों देखते हुए ‘नौकुचियाताल रामलीला मैदान’ एवं मल्लीताल रामलीला मैदान’ में वैक्सीन टीकाकरण केंद्र खोलने से नगर के ‘नौ वार्डो’ एवं आस-पास के सभी ग्रामीण अंचलों को डिस्टेंस के साथ समुचित लाभ एवं सौहलियत मिलेगी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी भंडारी ने बृजवासी को बताया कि वर्तमान में वैक्सीन की कमी बनी हुई है, वैक्सीन उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में और टीकाकरण केंद्र बनाए जा सकते है आश्वस्त किया है।