उत्तराखंड एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों ने सीएम को पत्र का माध्यम से आर्थिक समस्याओं से कराया अवगत – Polkhol

उत्तराखंड एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों ने सीएम को पत्र का माध्यम से आर्थिक समस्याओं से कराया अवगत

 

 

नैनीताल। उत्तराखण्ड एनआईओएस डीएलएड संगठन निजी विद्यालयो में कार्यरत्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को आर्थिक सहायत हेतु पत्र प्रेषित किया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नन्दन बोहरा ने कहा कि हम उत्तराखण्ड राज्य के निजी विद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षक हैं। प्रधानमंत्री भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक सभी निजी विद्यालयों के शिक्षको को भारत सरकार द्वारा कानूनी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित किया गया। लेकिन वर्तमान में हम लोगों के विद्यालय कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से बन्द चल रहे है। विद्यालय से मिलने वाला मानदेय भी हमें पिछले वर्ष से बन्द हो चुका है। जिस कारण हम लोगों के समक्ष परिवार के भरण पोषण का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। इस के निवारणार्थ हमने कई बार अपने क्षेत्र के विधायकों व जन प्रतिनिधियों से अपनी समस्या से अवगत करवाया परन्तु किसी ने भी हमारी समस्या को अपनी समस्या नहीं समझा न ही गम्भीरता से लिया, अध्यक्ष बोहरा ने कहा अब हमारी अन्तिम आशा व विश्वास माननीय मुख्यमंत्री आप पर ही बची है।

कहा कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में हम निजी विद्यालयों के परिवार व हमारे छोटे छोटे बच्चों के भरण पोषण के संकट गहराने लगा है। समस्याओं को देखते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *