नैनीताल। नैनीताल में बढ़ते करोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला अस्पताल बीडी पांडे ने कोविड की दूसरी लहर से लड़ने के बाद अब तीसरी लहर से निपटने की तैयारीयां शुरू कर दी है। पीएमएस डॉक्टर केएस धामी ने बैठक कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की तीसरी लहर से सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को पीएमएस डॉ केएस धामी के नेतृत्व में बीडी पांडे पुरुष चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों व स्टाफ के साथ बैठक की गई। इस दौरान डॉ धामी ने सभी लोगों को कोविड की तीसरी लहर से सचेत रहने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में आने वाली हर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक के दौरान अस्पताल के पीएमएस डॉ. धामी ने कहा कि अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं व जिन महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होती है उन महिलाओं की सुरक्षा के साथ अस्पताल में ही उनकी डिलीवरी कराई जाए। उन्होंने बीडी पांडे महिला अस्पताल के वीके पुनेरा निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिलाओं की पीपीई कीट पहनकर डिलीवरी कराई जाए। जरूरत पड़ने पर ही गर्भवती महिलाओं के कोविड के दौरान ऑपरेशन होंगे ।