गरीबों व असहाय लोगों की सहायता के लिए नैनीताल केमिस्ट एसोसिएशन ने बढ़ाएं हाथ – Polkhol

गरीबों व असहाय लोगों की सहायता के लिए नैनीताल केमिस्ट एसोसिएशन ने बढ़ाएं हाथ

नैनीताल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड कर्फ़्यू लगाया गया है। जिसके कारण लोगों पर आर्थिक संकट आ चुका है। कई लोगों का लॉकडाउन से काम छूट गया है और वह अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे है। जिसको देखते हुए अपने अपने स्तर पर कई लोग जनसेवा करने के लिए आगे आए है।

सोमवार को नैनीताल की केमिस्ट एसोसिएशन ने भी गरीबों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं है। जिसमें केमिस्ट एसोसिएशन ने जरूरतमंद लोगों के लिए 51 राशन के किट मल्लीताल कोतवाली में सीओ विजय थापा को दिए जिसके बाद पुलिस द्वारा 51 राशन कीटों को जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

वहीं एसोसिएशन के सचिव अमरप्रीत सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते कई लोग भूखे मर रहे हैं जिसको देखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए नैनीताल केमिस्ट एसोसिएशन ने लोगों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं। बताया कि उनकी कोशिश है कि वह आगे भी इसी तरह के लोगों की मदद करेंगे ताकि इस बुरे वक्त में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *