नैनीताल। कोरोना संक्रमण से देश दुनिया में हर तरफ से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर ने जनपद में तहलका मचा दिया। जिसके बाद अब कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है।
जिसके चलते अस्पताल के पीएमएस ने सभी से अपने बच्चों का अधिक से अधिक ख्याल रखने की अपील करी है।
वहीं जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम.एस रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती हैं जिसके लिए माता-पिता को बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा, साथ कोविड के नियमों का लगातार पालन करना होगा। कहा कि अपने बच्चों को घर से बाहर न जाने दें और न ही ज्यादा किसी के सम्पर्क में आए। साथ ही बताया कि बच्चो को सर्दी, जुखाम, बुखार, उल्टी दस्त होने पर डॉक्टर की सलाह ले। बताया कि कोविड की तीसरी लहर 0 से 12 वर्ष तक के बच्चो के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है। इस दौरान माता पिता को बच्चों के खाने पीने से लेकर उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। खाने में बच्चों को लिक्विड डाइट दे साथ ही साफ व गर्म खाना दें ।