नैनीताल। ज़िलें में स्थति रानीबाग एचएमटी में अस्पताल खोलने की मांग को लेकर देहरादून निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर उन्होंने पीएम को अवगत कराया कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधओं का अभाव है जिसके लिए एचएमटी में एम्स व पीजीआई चंडीगढ़, पीजीआई लखनऊ की ब्रांच खोली जाए।
समाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने प्रधानमंत्री से कहा कि आपका उत्तराखंड से बेहद लागव है। मगर उत्तराखंड शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा राज्य है जिस वजह से लोग प्रदेश से पलायन कर रहें है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की अतिआवश्यकता है। लिखा कि रानीबाग में कई सालों से फैक्ट्री व बड़े बडे हॉल उपलब्ध है। जिन्हें कम लागत में एक अच्छा स्वरूप दिया जा सकता है। जहां पर एम्स या पीजीआई की ब्रांच खुलने से कुमाऊँ की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य असुविधाओं की समस्या का समाधान मिल सकेगा।