साइबर क्राइम से ठगी करने वालों के हौसले बुलंद, युवक से ठगे तैंतालीस हजार – Polkhol

साइबर क्राइम से ठगी करने वालों के हौसले बुलंद, युवक से ठगे तैंतालीस हजार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशन में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था और ठगी के शिकार लोगों द्वारा सूचना साइबर सैल के मोबाइल नंबर 8171200003 पर दी जा रही है। साइबर सेल द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राशि बैंक में वापस कराई गई।

बता दें ठगी के शिकार रमेश चंद्र निवासी कोटाबाग कालाढूंगी ने लगभग 2 सप्ताह पूर्व एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम की जानकारी हासिल कर ओटीपी प्राप्त कर उसके खाते से 43 हजार रुपए की ठगी कर ली है। उपरोक्त सूचना पर साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से ठगी गयी 43000 रुo की ठगी धनराशि मे से 15999/- (15 हजार 999रुपए) की धनराशि की धनराशि लोटाई गयी। साइबर सेल और पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि किसी भी अनजान नंबर के फोन आने पर ना उठाएं और किसी को भी अपनी ओटीपी संबंधित कोई भी जानकारी ना दें इसके लिए लोगों से निवेदन किया है और कोई नंबर आते हैं तो
तत्काल नजदीगी थाना व साईबर सैल के मो0न0- 8171200003 पर सूचना दें।

इस मौके पर साइबर सेल से पुलिस टीम में निरीक्षक सुधीर कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक मौ0 युनुस, कॉन्स्टेबल अरविंद बिष्ट,
सुरेश चन्द, अशोक रावत इस अभियान में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *