बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं दिल्ली से नैनीताल पहुँच गए युवक, पुलिस ने करी कार्रवाई

नैनीताल। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड कर्फ़्यू लगाया है। जिससे कई लोग घर से बाहर निकलने में भी डर रहें हैं तो वहीं कुछ लोग कोरोना से निडर होकर घुमने से बाज नहीं आ रहें। गुरुवार को दिल्ली से कुछ युवक देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं ही नैनीताल पहुँच गए। पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई कर वापस दिल्ली भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल गांधी चौक पर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने हल्द्वानी रोड से वाहन संख्या डीएल 1 सीयू 2909 व डीएल सीए 4408 नम्बर की गाड़ियों को आते देखा तो वाहन रोककर पुछताछ की और रजिस्ट्रेशन व कोविड की आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा तो युवकों के पास न तो नेगेटिव रिपोर्ट मिली न ही देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन। युवकों ने बताया की वह दिल्ली से नैनीताल घुमने के लिए नैनीताल आए है। जिस पर पुलिस ने युवकों को कोविड नियम बताए।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन के नियमों का उल्लघंन करने पर बसन्त विहार दिल्ली निवासी युवराज, तनुज, लविश, निशान्त, राहुल संजू यादव व संजीव यादव पर महामारी अधिनियम में चालानी कार्रवाई कर उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *