नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित – Polkhol

नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित

 

नैनीताल। नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला का चयन भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद हुआ है ।

शुक्रवार को घोषित हुए परिणाम में नैनिका रौतेला का चयन सब लेफ्टिनेंट पद पर होने पर नैनीताल शहर के लोग गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।

बता दें नैनिका रौतेला ने कक्षा 6 तक की पढ़ाई मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से व इंटर तक की शिक्षा सेंट मेरी से करी है।उसके बाद उन्होंने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और वर्तमान में बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंसर गुड़गांव में गूगल के लिये बतौर इंजीनियर सेवा दे रही हैं ।

मेधावी छात्रा रही नैनिका रौतेला के पिता रामसिंह रौतेला नैनीताल जिला अदालत व उत्तराखंड हाईकोर्ट में वकालत करते हैं । जबकि उनकी माँ डॉ0 बसन्ती रौतेला मोहनलाल साह इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। उनके छोटे भाई हर्ष रौतेला सेंट जोजेफ कॉलेज नैनीताल से इंटर करने के बाद देहरादून से बीबीए, एलएलबी कर रहे हैं ।

अपनी पुत्री की इस उपलब्धि से गदगद अधिवक्ता रामसिंह रौतेला ने कहा कि नैनिका ने उनका 28-30 साल पुराना सपना पूरा किया है। दरअसल वे स्वयं भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे और उन्होंने सेना के अलावा कभी सरकारी नौकरी के लिये आवेदन नहीं किया। किन्तु उनका चयन भारतीय सेना में नहीं हो सका। लेकिन आज उनकी पुत्री ने उनका यह सपना पूरा किया है ।

नैनिका रौतेला ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता के मार्गदर्शन व अनुशासन को दिया है। नैनिका रौतेला के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण के लिये 27 जून को केरल पहुचना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *