घोड़ाखाल – सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 12 कैडेट्स शनिवार 29 मई को देश के प्रतिष्ठित रक्षा संस्थान नेशनल डिफेन्स अकादमी (एनडीए) द्वारा आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे।कैडेटों की इस कामयाबी पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।
शनिवार को अकादमी द्वारा आयोजित पासिंग आउट परेड में विद्यालय के छात्र एससीसी उत्कर्ष नैनवाल को एनडीए के पासिंग आउट कोर्स में सर्वश्रेष्ठ शारीरिक प्रशिक्षण के लिए कमांडेंट सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
इसके साथ ही कैडेट ए.सी.सी नीरज सिंह पपोला को संपूर्ण पासिंग आउट कोर्स में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेसिडेंट ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों में सीएसएम आशुतोष शर्मा, बीसीसी प्रतीक छेत्री, डीसीसी गर्वित जोशी, कैडेट चिरायुष् पंत, वैभव नेगी, जयंत, यश शर्मा, आकाश नेगी, अभय प्रताप सिंह एवं दिव्यांशु चंद ने सफलता पूर्वक इस कोर्स को पास किया हैं।
जिस पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कर्नल (डॉ) स्मिता मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी विंग कामंडर एम. प्रेमकुमार, उप – प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेश कुमार एवं समस्त शिक्षकों सहित विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।