रामगढ़ में शूटिंग को लेकर ग्रामीणों का विरोध – Polkhol

रामगढ़ में शूटिंग को लेकर ग्रामीणों का विरोध

 

मुक्तेश्वर। नैनीताल जिले के सूदूर्वरती ब्लाक रामगढ़ के सोनापानी में कोरोना महामारी आपदा के चलते फिल्म शूटिंग करने पहुंची फिल्म यूनिट का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया।

जानकारी अनुसार 60 से 70 लोगों की यूनिट रामगढ़ के सोनापानी पहुंची हैं। जो आसपास के होटलों में ठहरे हुये है , इधर जैसे ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी उन्होंने शूटिंग के प्रति विरोध जताया है।

ग्रामीणों का कहना है कोरोना कर्फ्यू के दौरान होटल – रेस्टोरेंट, दुकाने बंद है ग्रामीण क्षेत्रों कर्फ्यू का अनुपालन हो रहा जबकि शूटिंग टीम कर्फ्यू के दौरान शूटिंग में व्यस्त है।

आसपास के ग्राम पंचायत शीतला – छतौला , सतोली , व सतखोल के ग्रामीण कोरोना संक्रमण के चलते भयभीत है।ग्रामीणों ने बताया गांवो में बुजुर्गो की संख्या अधिक है।

वहीं बाहर से लोग शूटिंग के लिये गांव पहुंच रहे है जिसमें स्थानीय युवा होटल व अन्य रोजगार आदि के कारण फिल्म यूनिट के सम्पर्क में आ सकते हैं जिससे ग्रामीण दहशत में हैं । वहीं फिल्म यूनिट द्वारा अनुमति राज्य स्तर से ली ऐसा बताया जा रहा है। मनोरंजन विभाग से मिली अनुमति को ग्रामीण ने नकार दिया है ।

इधर ग्रामीण द्वारा कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग रोकने को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज करायी है।

दोबारा शुरु हुयी फिल्म की शूटिंग

हिन्दी फिल्म शूटिंग रामगढ़ में शुरु। फिरहाल जंगलों में फिल्म शाट लिये जा रहे हैं। बालीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी एवं अभिनेता दीपक डोबरियाल पिछले साल 11 मार्च को फिल्मकार रामा रेड्डी की यूनिट फिल्म शूटिंग करने खूबसूरत रामगढ़ की वादियों में पहुंचे थे। शूटिंग शुरु होने के चार – पांच दिन बाद कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन लग गया । जिससे फिल्म यूनिट सोनापानी – रामगढ़ में फंस गयी थी।

इधर पिछले साल से नैनीताल व अल्मोडा़ के विभिन्न जगहों पर कुमाऊं सांकृतिक थीम पर हिन्दी फिल्म का बनायी जा रही है जिसमें उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं प्रथाओं पर फिल्म के दृश्य फिल्माये गये हैं । जिसमें रामगढ़ के हड़तौला व सोनापानी में शूटिंग की गयी थी ।

वहीं शेष व अधूरे फिल्म शाॅट का फिल्माकंन के लिये इस बार दोबारा टीम पहुंची है।
वहीं मुख्य अभिनेता बालीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी एवं अभिनेता दीपक डोबरियाल हैं। जो जल्द ही सोनापानी – रामगढ़ पहुंचगें ।
वहीं फिल्म के निर्माता – निर्देशक राम रेड्डी एवं प्रताप रेड्डी
सोनापानी में ठहरे हुये हैं।
हालांकि 1 जून से नयी गाइडलाइन का इंतजार फिल्म यूनिट को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *