धानाचुली/ नैनीताल। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान जहां समस्त जनपदों में शराब की दुकानें बंद हैं वहीं इसका लाभ उठाकर शराब की महंगे दामों में चोरी-छिपे बिक्री किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। शराब तस्कर शराब गांव गांव पहुंचा रहे हैं। शराब को दुगुना रेटों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार धारी क्षेत्र में शराब तस्करों की बल्ले-बल्ले हो रही है। लॉकडाउन में तस्कर बेखौफ होकर जगह-जगह शराब बेच रहे हैं। मुक्तेश्वर पुलिस ने शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान अमर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी गंगवा चौड़ मुक्तेश्वर तथा अमर सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी चौखटा गजार मुक्तेश्वर के कब्जे से 21 पव्वे अंग्रेजी शराब के मोटरसाइकिल से ले जाते पकड़े गए। रात्रि गश्त में कॉन्स्टेबल विजेंद्र तथा जीवन नाथ गोस्वामी के द्वारा दोनों तस्करों को थाने लाया गया।
जहां इनके खिलाफ एफ0 आई आर0 नंबर 9/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं धारा 269,270, 51 बी0 महामारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया है कि अवैध तस्करों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है ताकि तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।