नैनीताल। गश्त के दौरान सात नंबर मल्लीताल क्षेत्र से पुलिस द्वारा नगर में दो युवकों को 6.90 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दिनों से पुलिस को नगर में नशे के कारोबारियों की सूचना मिल रही थी जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई व नगर के अलग अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी बीच पुलिस एएसआई काश्मीर सिंह दिनेश प्रसाद व कॉन्स्टेबल ललित कांडपाल नगर के सात न. क्षेत्र की ओर गश्त के लिए निकल गए। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में दो युवको को रास्ते पर देखा और युवक पुलिस को आता देख चौक्कने हो गए। जब पुलिस ने दोनो युवको से पुछताछ की तो युवक घबरा गए पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 6.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि दोनों युवक कालाढूंगी से नैनीताल स्मैक बेचने आये थे। बताया कि दोनों युवक वर्तमान निवासी डांक बंगला कालाढूंगी व मूल रूप से बिजनोर उतर प्रदेश के रहने वाला प्रदीप चौहान के पास से 4.10 ग्राम व डांक बंगला कालाढूंगी निवासी गोकुल आर्य के पास से 2.80 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।