नैनीताल। कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान कई लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही युवाओं में रक्तदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है। जिसको को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त न मिलने से उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है। जिसको देखते हुए अस्पतालों में रक्त की उपलब्धता बने रहने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
शनिवार को नैनीताल और भवाली मंडल द्वारा संयुक्त रुप से जिला अस्पताल बीडी पांडे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेश रजवार के दिशा निर्देशन पर नैनीताल और भवाली युवा मोर्चा मंडल के 22 युवा कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि 30 मई को रामनगर पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
इस दौरान इस दौरान मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार, आयुष भंडारी, सागर आर्या, राहुल पुजारी, हिमांशु उपाध्याय, पंकज गड़िया, रोहित अधिकारी, रमेश कुमार, विनय कुमार व अतुल कुमार आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, अरविंद गोपाल रावत, नीरज बिष्ट,मोहित लाल साह, अरून कुमार, विशाल, सागर आर्या, राहुल पुजारी व भूपेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।