नैनीताल: नशे के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा की गई समीक्षा बैठक – Polkhol

नैनीताल: नशे के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा की गई समीक्षा बैठक

लनैनीताल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए व ज़िलें में लगातार बढ़ते नशे चरस, अवैध रूप से शराब की तस्करी व स्मैक तस्करों को लेकर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा शनिवार को ज़िलें के पर्वतीय क्षेत्र थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई।

इस दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा ने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिससे नशे की तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद होने की आशंका जताई जा सकती है। जिस पर काबू पाने के लिए सख्ती के साथ अभियान चलाने की आवश्यकता है। जिस पर उन्होंने टीम गठित कर अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

कहा कि लॉक डाउन के बाद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाए जा रहे है ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अराजक तत्वों पर शांति भंग में कार्रवाई करने के निर्देश दिए व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने, गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए प्रयास करने थानों में लंबित केसों को जल्द निपटाने 112 के माध्यम से मिल रही सूचनाओं का मौके पर पहुँचकर निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।

साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड कर्फ़्यू का सख्ती के साथ पालन करवाया जाए। ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सकें।

इस दौरान एसपी देवेंद्र पिंचा, नैनीताल सीओ विजय थापा, कोतवाल अशोक कुमार, भवाली कोतवाल आशुतोष सिंह ,भवाली सीओ भूपेंद्र धोनी, तल्लीताल एसओ विजय मेहता, भीमताल एसओ रमेश बोरा, मुक्तेश्वर एसओ प्रेम राम विश्वकर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *