नैनीताल। कोरोना संक्रमण के कहर से सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। वहीं जय जननी जय भारत की टीम के सदस्यों द्वारा नैनीताल नगर में सेनेटाइजेशन करने का सराहनिय कार्य किया जा रहा है। टीम द्वारा सोमवार को लगातार 21 वें दिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर में सेनेटाइजेशन किया गया।
जय जननी जय भारत के सदस्यों ने नगर के मल्लीताल के सैनिक स्कूल के पास उच्च न्यायालय अधिवक्ता प्रदीप उप्रेती के घर के आसपास, एटीआई रोड, पैलेस रिजॉर्ट, शेरवानी, पर्दाधारा, आयरपाटा, लकड़ी ताल व आइसोलेट घरों में जाकर सेनेटाइजेशन कार्य किया। वहीं टीम द्वारा सेनेटाइजेशन करवाने के लिए नम्बर जारी किया है 8477817678 जिस पर सम्पर्क कर अपने घरों व होटलों में सेनेटाइजेशन करवा सकतें हैं।
सेनेटाइजेशन कार्य मे परवेज़, जय जननी जय भारत के सस्थापक व सभासद मनोज जगाती, हेमंत डंगवाल, नरेंद्र बिष्ट, पवन आर्य,जीशान आली मौजूद रहे।