नैनीताल: दुल्हन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पीपीई किट पहनकर हुई शादी – Polkhol

नैनीताल: दुल्हन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पीपीई किट पहनकर हुई शादी

नैनीताल/गरमपानी। नैनीताल ज़िलें के कोश्याकुटोली के ब्लॉक रामगढ के मनरसा के ग्राम में आज पीपीई किट पहन कर हुई शादी।

बता दें कि नैनीताल ज़िलें के कोश्याकुटोली तहसील में इस पूरे कोरोना काल मे कोरोना किट पहन कर पहली शादी हुई है।

जिसमे सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोगो को शादी में शामिल होने से पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है। जिसके चलते महिला पक्ष के परिवार के सभी सदस्यों अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमे दूल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। लेकिन शादी की तैयारी पूरी हो गयी थी जिसके चलते परिवार वालो ने तहसील प्रसाशन से शादी की अनुमित मांगी, जिसके बाद प्रसाशन द्वारा दूल्हे व दुल्हन समेत 20 लोगो को पीपीई किट के साथ शादी की अनुमित दे दी गयी।

जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 पीपीई किट प्रदान की गई। जिसमे सोमवार को रुद्रपुर से बारात आयी, और उसके बाद सभी लोगो ने शादी में पीपीई किट पहन कर प्रसाशन के सामने विवाह सम्पन किया गया।

वही राजस्व निरीक्षक ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन को एक अलग वाहन में ससुराल ले जाया गया जिसके बाद पूरे परिवार को कोविड नियमो के अनुसार 14 दिन का अनिवार्य क्वानटीन होना होगा।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक भुवन भण्डारी, पवन ध्यान, खैरना पुलिस जे हर्षवर्धन सिंह, जितेन्द्र सिंह थापा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *