नैनीताल। नैनीताल के जिला अस्पताल बीडी पांडे में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृव में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओ ने कहा कि “ऑल इंडिंया स्किम वर्कर्स फेडरेशन” के आवाहन पर 31 मई को स्किम वर्कर्स की मांगों को लेकर मांग दिवस के रूप के मनाया जा रहा है।
आशा वर्कर्स का कहना है कि उनके कोरोना काल मे स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सेवाओं में आशा कार्यकर्ता व स्कीम वर्कर्स हमेशा निस्वार्थ भाव से जुड़े रहें है और कोरोना ड्यूटी में फ्रंटलाइन वर्कर्स होने के बावजूद भी पीपीई किट, मास्क, ग्लब्ज और सेनेटाइजर उपलब्ध नहीं करवाए है, उन्होंने सब कुछ स्वयं ही खरीदा है। वहीं कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें स्वयं ही इलाज की जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। कहा कि सरकार आशा वर्कर्स को फ्रंटलाइन वर्कर्स तो मानती है लेकिन न न्यूनतम वेतन न ही कोरोना भत्ता देती है।
आशाओं की माँगे है
1-आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स को दस हजार रुपये मासिक कोरोना भत्ता दिया जाए।
2- कोरोना काल में बिना किसी शर्त पचास लाख रुपए जीवन बीमा योजना को आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स पर लागू किया जाय।
3- आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स को दस लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा की गारंटी की जाय।
4- कोरोना ड्यूटी के दौरान आशा संकेत सभी स्कीम वर्कर्स को सुरक्षा उपकरण हर हाल में मुहैया कराए जाय।
5- आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स के परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीन लगायी जाय।
इस दौरान हेमा पाठक,दीपा कनवाल,हेमा जोशी गीता आर्य,सुमन बिष्ट,भगवती शर्मा,नीरू पुजारी,गीता नैनवाल,कुसमलता सनवाल,दीपा अधिकारी,पुष्पा मेहरा प्रेमा पंत,चंद्रा सती,शांति आर्य,हेमा आर्य,राधा राणा,कांति मनराल,रमा गैड़ा आदि मौजूद रहे।