डीएम ने दिये निजी अस्पतालों द्वारा मचाई गयी लूट खसोट पर कडी़ कार्यवाही व रकम वापसी के निर्देश – Polkhol

डीएम ने दिये निजी अस्पतालों द्वारा मचाई गयी लूट खसोट पर कडी़ कार्यवाही व रकम वापसी के निर्देश

न्यूज पोर्टल ने दून के मार्क व कैलाश हास्पिटल के सप्रमाण समाचार प्रकाशित कर खोली थी पोल – डीएम ने लिया संज्ञान

देहरादून (जि.सू.का)। आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों के साथ क्लीनिकल एस्टबलिसमेंट एक्ट तथा कोविड-19 के उपचार में कतिपय निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज में अनावश्यक पैसा लेने की शिकायतों के सम्बन्ध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और सम्बन्धित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि जो अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के कोविड-19 सक्रमित रोगियों का ईलाज कर रहे हैं और कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और गाईडलाईन के अनुरूप कार्य नही कर रहे हैं उनपर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन कतिपय अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के मरीजों से अनावश्यक शुल्क लिया गया है उनसे तत्काल अनावश्यक शुल्क सम्बन्धित को वापस कराया जाए। साथ ही क्लीनिक एस्टबलिसमेंट अधिनियम में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित चिकित्सालयों पर कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एक बार पुनः सभी अस्पतालों को स्पष्ट चेतावनी दी जाए कि सभी अस्पताल कोविड-19 की गाईडलाइन्स का पालन करें तथा ईलाज की विभिन्न प्रकार की दरों को बोर्ड पर चस्पा करें तथा मरीजों से तार्किक रूप से उपचार का शुल्क प्राप्त करें। उल्लंघन करने वाले चिकित्सालयों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।

इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजीव दत्त ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनकी टीम द्वारा जनपद के कतिपय अस्पतालों जिनके द्वारा अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें मिली थीं उन बहुत से अस्पतालों से सम्बन्धित पेशेन्टस के परिजनों को वापस लौटाए गए हैं और अभी आगे भी यह कार्यवाही गतिमान है।

ज्ञात हो कि  हमारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में कोरोना महामारी में भी परेशान जनता से की जा रही लूटखसोट व नेगलीजेंसी से मौत के मुँह में धकेले जा रहे मरीजों के सम्बंध में विगत 12 मई व बीती रात समाचार सप्रमाण प्रकाशित कर जनहित में कडी़ कार्यवाही की अपेक्षा की थी। उक्त खबर पर जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तब भी कार्यवाही के निर्देश दिये थे परन्तु आधीनस्थों और सीएमओ की उदासीनता और अनुचित कृत्य करने वाले अस्पतालों के विरुद्ध मित्रता का रवैया के चलते ठेंगा दिखाना जारी रखा परिणाम स्वरूप इन अस्पतालों और आपराधिक प्रवृत्ति के भगवान के वेश में जल्लादों के हौसलें निरंतर बढ़ते जा रहे हैं।  यही नहीं अभी भी इन अस्पतालों और ऐसे डाक्टरों का प्रकोप जारी है।

देखना यहाँ गौर तलब होगा कि जिलाधिकारी के कडे़ तेवर जनता और कोविड मरीजों को राहत व दोषी इन तथाकथित चिकित्सा माफियाओं को सजा दिला पाने में कहाँ तक सफल हो पाता है या फिर …!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *