नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोविड टेस्ट कैम्प लगाया जा रहा है। सोमवार को नैनीताल के तल्लीताल धोबीघाट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप लगाकर 87 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई।
बीड़ी पांडे अस्पताल के डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांचों का सिलसिला जारी है। इसी बीच नगर के धोभीघाट राजकीय इंटर कॉलेज तल्लीताल में कोरोना जांच कैम्प लगाया गया। जिसमें सुबह से शाम तक क्षेत्र के 87 लोगो की कोरोना जांच की गई।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमओ डॉ साहनी ने बताया कि अब तक 4 दिन के अंदर 403 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से केवल 20 लोग संक्रमित पाए गए।