नैनीताल: तंबाकू का मजा कभी भी बन सकता है सजा :- डॉ. भागीरथी जोशी – Polkhol

नैनीताल: तंबाकू का मजा कभी भी बन सकता है सजा :- डॉ. भागीरथी जोशी

 

नैनीताल। विश्व भर में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। सोमवार को तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला अस्पताल बीडी पांडे नैनीताल कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने लोगों को तम्बाकू का सेवन करने से रोकने के लिए व तंबाकू से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि 31 मई को विश्व भर में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है और हर वर्ष इस दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है इस वर्ष इसकी थीम “छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध” रखी गई हैं।

भागीरथी जोशी ने बताया कि तंबाकु का सेवन करने से एक बीमारी नहीं बल्कि अनेकों जानलेवा बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। कहा की तंबाकू का मजा कभी भी सजा बन सकता हैं। लोगों को तम्बाकू का सेवन करने से रोकने के लिए व स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे जागरूक करने के लिए तंबाकू दिवस मनाया जाता है। बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस पर नैनीताल ज़िलें के समस्त विकास खण्डों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए तंबाकू निषेध दिवस पर वार्ता की गई व लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *