कोरोना वायरस के नए मामलों से मिल रहा सुकून, 24 घंटों में 1,27,510 नए मामले – Polkhol

कोरोना वायरस के नए मामलों से मिल रहा सुकून, 24 घंटों में 1,27,510 नए मामले

नई दिल्ली,  पिछले दिनों जिस तरह कोविड-19 के मामलो में तेजी के रिकॉर्ड बन रहे थे उसी तरह अब मामलों में आ रही कमी रिकॉर्ड कायम करने लगी है। मंगलवार सुबह नए संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 8 अप्रैल के बाद सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है। भारत (India) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,27,510 नए मामलों की पहचान हुई और 2,795 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं 2,55,287 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला। यह आंकड़ा मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी किया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 34,67,92,257 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 19,25,374 सैंपल की टेस्टिंग केवल कल की गई।  देश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 2,81,75,044 हो गया और अब तक मरने वालों की संख्या 3,31,895 है। वहीं महामारी कोविड-19 से जंग में अब तक कुल 2,59,47,629 लोग जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि देश में अभी 18,95,520 सक्रिय मामले हैं। देश में इस साल 16 जनवरी से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया जिसमें कुल 21,60,46,638 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

2019 के अंत में चीन के वुहान से पैदा होने वाले कोरोना वायरस ने अब तक दुनिया भर के 170,580,362 लोगों को संक्रमित कर दिया। वहीं दुनिया के तमाम देशों से 3,546,731 लोगों की मौत हो चुकी है। इस क्रम में महामारी की शुरुआत से ही अमेरिका की स्थिति बदतर रही है। यह दुनिया भर के देशों में सबसे अधिक संक्रमित है। यहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33,264,380 और मरने वालों की संख्या 594,568 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *