नैनीताल। मुख्यालय के एकमात्र जिला अस्पताल में कोरोना महामारी के दौरान भी 799 लोगों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस दौरान अस्पताल में आए किसी भी बीमारी के गंभीर मरीजों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद भी अस्पताल से बिना इलाज के वापस नहीं भेजा जा रहा है।
अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बाद भी बीडी पांडे अस्पताल में कई ऐसे भी मरीज आए जिनका तुरंत ऑपरेशन किया जाना जरूरी था। इस दौरान बीडी पांडे जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण के बाद भी अन्य मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं की गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना के मरीजों के साथ साथ कोविड विभाग में मरीजों की देखरेख के साथ अस्पताल में अन्य ऑपरेशन भी किए जा रहे थे।
बता दें कि बीते मार्च महीने से मई तक अस्पताल में 799 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। जिसमें से 444 माइनर ऑपरेशन और 335 मेजर ऑपरेशन शामिल है। वहीं ईएनटी के 295 हड्डी के 124 जनरल 259 व आंख में मोतियाबिंद के 96 सफल ऑपरेशन किए जा चूके है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किये गए है।