नैनीताल। सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार 8 जून तक कोविड कर्फ़्यू को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। जिसके चलते नैनीताल तल्लीताल गांधी चौक पर तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नन्दन शाह के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन पर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान समस्त व्यपारियों ने बाजारों को खोलने व तय समय की अवधि को बढ़ाने की मांग करते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन करने को कहा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह द्वारा उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर व्यापारियों की पीड़ा से अवगत कराया।

उनका कहना है कि मई से जून का माह व्यापारियों के लिए एकमात्र कमाई का सहारा होता है, और वह भी एक महीने से बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे साल में केवल सात महीने ही व्यापार होता है। जिससे वह अपने पूरे साल का खर्चा निकालते हैं। लेकिन लॉकडाउन के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है।
कहा कि सरकार की तरफ से अब तक व्यापारियों के लिए कोई सहायत नहीं मिली है। जिस पर व्यापारियों ने सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन का विरोध करते हुए दुकानों को खोलने की समयावधि बढ़ाने की मांग करी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने बैंक से लोन लिया था वह भी चुकाने में व्यापारी असमर्थ हैं। और आर्थिक संकट से जूझ रहे है।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह, उपाध्यक्ष नासिर खान, महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी, महामंत्री अमनदीप, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, कमल कुमार, विकी राठोर समीर कुरेशी, राजेंद्र मनराल, आयुष भंडारी, राजेंद्र मेहरा, सोनू, रिहान, आरती बिष्ट, गुड्डू खान, मोहम्मद दानिश, आदि लोग मौजूद रहें।