नैनीताल: बोहरगांव क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोविड टेस्ट कैम्प नहीं पहुचीं टीम – Polkhol

नैनीताल: बोहरगांव क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोविड टेस्ट कैम्प नहीं पहुचीं टीम

नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यालय के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोविड टेस्ट कैंप लगाया जा रहा है और लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। इसी क्रम में मुख्यालय के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बोहरागांव ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच की जानी थी, लेकिन ग्रामीणो कई घंटों के इंतजार के बाद मेडिकल टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची। जिस पर ग्रामीणों में नाराजगी जताई।

बता दें कि मुख्यालय के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बोहरागांव ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रस्तावित कोविड टेस्ट कैंप का आयोजन होना था। जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामप्रधान ने ग्रामीण जनता को कैंप वाली जगह पर एकत्रित कर दिया था। ग्रामीण क्षेत्र में होने के बाद भी लोग अपना खेती बाड़ी का काम छोड़कर मेडिकल टीम का घंटों तक इंतजार करते रहें। जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा फोन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम से उनके आने की सूचना ली गई, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि वह आज कैम्प में नहीं पहुंच पाएगी।

ग्रामप्रधान चंपा बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण अपना दिन भर का कामकाज छोड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए कोरोना की जांच करवाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे हैं और टीम ने यहां आने से अब इंकार कर दिया।

कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग की टीम आज नहीं आ सकती थी तो उन्हें पहले ही सूचित कर देना चाहिए था ताकि लोगों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *