नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर और एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशन के बाद अवैध शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जहां पूरे प्रदेश में कर्फ्यू चल रहा है और सरकार द्वारा आवश्यक सामग्री की दुकानों को ही समय सीमा के अनुसार खोलने की अनुमति दे रखी है,और इस दौरान शराब की दुकानों को भी पूर्ण रुप से बंद कर रखा है। इसके बावजूद भी अवैध शराब का धंधा करने वाले इस संकट की घड़ी में भी अवैध शराब दुगनी दरों पर बेच रहे है।
जानकारी के मुताबिक बीती रोज शाम तल्लीताल पुलिस को मिली सूचना के आधार पर तल्लीताल पुलिस द्वारा धोबीघाट अर्जुन चौधरी पुत्र कमल चौधरी निवासी धोबीधाट पर अपनी दुकान खोले बैठा था। पुलिस ने छापा मारकर युवक को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की और अपनी सुपुर्दगी में ले लिया।
थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बनाया बताया अभियुक्त अर्जुन चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 60 टीएस 188, 269, 270, और 3/4 आईपीसी 51बी आपदा प्रबंधन नियम पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।