नैनीताल। सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन का व्यपारियों ने जमकर विरोध किया हैं। अब कोरोना संक्रमण की गति में कमी आने पर व्यपारियो ने बाजारों को पूरे तरह से खोलने की मांग पर जोर दिया हैं। गुरुवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने मल्लीताल रामलीला मैदान में एकत्रित होकर बाजार खोलने की मांग उठाई। व्यपारियों ने फिर से मुख्यमंत्री विधायक व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
व्यपारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में अब गिरावट आने लगी है और परिस्थिति अनुकूल होने लगी है तो ऐसे में राज्य सरकार को बाजारो को पूर्ण रुप से खोला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष से कोरोना संक्रमण लॉक डाउन के कारण व्यापारी विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहें है, लेकिन अब व्यपारियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है साथ ही सरकारी राजस्व से भी बहुत नुकसान हो रहा है। व्यपारियो ने कहा की इन परिस्थितियों में सरकार को पूरी तरह बाजारों को खोल देना चाहिए।
इस दौरान अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, उपाध्यक्ष रईस खान, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा, सयुक्त सचिव परीक्षित साह आदि मौजूद रहें।