नैनीताल। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 8 जून तक कोरोना कर्फ़्यू का ऐलान किया गया है। जिसके बाद नैनीताल के कारोबारी बाजार बंदी के निर्णय और लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने का लगातार विरोध कर रहे हैं।
शनिवार को भी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मल्लीताल के पदाधिकारियों समेत नगर के समस्त व्यापारी व पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी और विरोध प्रदर्शन जताया। सभी कारोबारियों का कहना है कि अगर 8 जून तक बाजार खोलने को लेकर सरकार का कोई उचित निर्णय नहीं नहीं आया तो शहर के सभी व्यापारियों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया जाएगा।

शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी समेत सभी व्यापारी राम सेवक सभा में एकत्रित हुए जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण के केसों में कमी होने के बाद भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है जिसका व्यापारिक प्रतिष्ठान विरोध करता है। जिसे व्यापारी अपने व परिवार के ऊपर रोजी-रोटी का संकट झेल रहे हैं उन्होंने कहा कि दुकान को खोलने की अनुमति देने के साथ समय सीमा को बढ़ाया जाए, साथ ही उन्होंने चेताया है कि अगर सरकार द्वारा 8 जून को व्यापारियों के हित के लिए कोई व्यापक निर्णय नहीं लिया गया तो उनके द्वारा जरूरी सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया जाएगा।