नैनीताल: देर रात हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत एक घायल

नैनीताल। मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र गेठिया में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें दो की मौके पर मौत व एक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला व अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात भवाली से हल्द्वानी की तरफ जा रही कार न. डीएल. 8 सीएए 2634 मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र गेठिया पुल से अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गहरी खाई में गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार युवती को जब सुबह होश आया तो उसने मदद के लिए चीखना शुरू कर दिया मोर्निंग वॉक पर जा रहें लोगों ने युवती की चीख सुन पुलिस को सूचित किया सूचना के बाद तुरन्त पहुचीं पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घायल को खाई से बाहर निकाला।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि देर रात गेठिया पुल पर अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें गाजियाबाद निवासी शाहीन व दिल्ली निवासी शाजिया व नीलम शर्मा को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। जिसमें एक युवक व युवती की मौके पर मौत हो गई थी व एक युवती को रेस्क्यू कर बाहर निकाल अस्पताल भेज दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *