नैनीताल के एक क्षेत्र में एकमुश्त 36 लोगों में संक्रमण की पुष्टी, माइक्रो कंटेटमेंट जोन घोषित

नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ कार्य पर जुटा हुआ था। जिला प्रसाशन के निर्देशन के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नैनीताल के अन्य क्षेत्रों में जाकर कोविड टेस्टिंग कैम्प लगाकर जांच की जा रही थी। इस दौरान टेस्टिंग कैम्प में एक ही मोहल्ले के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

बता दें कि नैनीताल के राजपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीते 3 जून को शिविर लगाकर 140 की कोविड जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे नगरवासियों समेत प्रसाशन की भी चिंता बढ़ गई है।

उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने राजपुरा क्षेत्र को माइक्रो कंटेटमेंट घोषित कर दिया है व नगरपालिका की व प्रसाशन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में बैरागेटिंग कर आवाजाही बंद कर दी है।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. के एस धामी ने बताया कि एक ही क्षेत्र में 36 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि शहर के लिए खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट जोन में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। वरना पूरा शहर फिर एक बार कोरोना की चपेट में आ सकता है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि जिस भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर में रहने की सही व्यवस्था नही है वह कोविड केयर सेंटर में रहें। अन्यथा परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *