नैनीताल। एनएचएम कर्मी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आइसोलेशन पर रहकर कार्य बहिष्कार पर है। कर्मचारियों ने विधायक संजीव आर्य को ज्ञापन देकर उनकी मांगों पर अमल करने की मांग की है।
बता दे कि एनएचएम के कर्मचारी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध कर रहें हैं। कर्मचारी पांचवे दिन शनिवार को भी होम आइसोलेशन पर है। कर्मचारियों के एक दल ने शनिवार को विधायक संजीव आर्य से मुलाकाल कर अपनी नौ मांगो को लेकर ज्ञापन सोंपा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कोरोना काल में फ्रंट लाइन में रहकर एनएचएम कर्मियों द्वारा ततपरता से कार्य किया जा रहा है जिसके बावजूद भी उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। कर्मियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों में सामूहिक बीमा नियमित करने कर्मियों की तरह गोल्डन कार्ड की सुविधा देने, कर्मियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता व नोकरी देने, वेतन विसगतियों को दूर करने, कर्मियों के लिए एक्सकेडर और नियमित कर्मियों की तरह 60 वर्ष की आयु तक एनएचएम को विभाग में बनाए रखने के लिए नियमावली बनाने, आउटसोर्स माध्यम से की जाने वाली नियुक्ति आदेशों को निरस्त करने के साथ ही हर वर्ष कर्मियों के वेतन में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने समेत अन्य माँगे रखी जिस पर विधायक ने जल्द ही शासन को उनकी मांगों से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालो में डॉ पल्लवी गहतोड़ी, मदन मेहरा, दिवान बिष्ट, दीपक कांडपाल, सुरेंद्र बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।