नैनीताल। नैनीताल के शिवेंद्र बिष्ट का बिहार राज्य के पीसीएस में हुआ है। लोक सेवा आयोग बिहार, पटना द्वारा 64 वीं संयुक्त राज्य प्रतियोगिता परीक्षा की घोषणा के अनुसार शिवेंद्र बिष्ट का चयन खंड समाज कल्याण अधिकारी पद हेतु हुआ है। इस सफलता पर उनके सभी मित्रों और परिजनों ने शिवेंद्र को बधाई और शुभकामनायें दी।

वर्तमान में शिवेंद्र उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में वर्ष 2019 से समीक्षा अधिकारी ( आर. ओ. ) के पद पर कार्यरत हैं। पुणे से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त शिवेंद्र 2015 से 2018 तक तीन वर्ष कॉर्पोरेशन बैंक, फोर्टिस शाखा, मुंबई में प्रबंधक भी रह चुके हैं।
शिवेंद्र के पिता डॉ. भूपेंद्र सिंह बिष्ट उ. प्र. सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में अपर आयुक्त ग्रेड अधिकारी पद से सेवा निवृत हैं और माता ज्योति बिष्ट गृहणी हैं।