नैनीताल। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन फिर बड़ा दिया गया है। जिस पर व्यपारियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तीव्र कर दिया है। मल्लीताल प्रंतीय उद्योग व्यपार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ अन्य व्यपारियों ने सरकार की गाइडलाइन का विरोध कर सरकार के खिलाफ सड़को पर आकर जमकर नारे बाजी करी। व्यपारियों ने ऐलान किया कि मंगलवार को सभी व्यापारी नैनीताल के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर भीख मांग विरोध करेंगे।

सोमवर को प्रंतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में पदाधिकारी व व्यापारी मल्लीताल राम सेवक सभा में मौजूद हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। जिसके बाद व्यपारियों ने गोलघर से जयलाल साह बाजार तक जुलूस निकाला। इस दौरान व्यपारियों ने लॉक डाउन को खत्म कर व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग करी।
इस दौरान व्यापार मंडल सचिव त्रिभुवन फर्त्याल,उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, मोहम्मद रईस खान, अनुराग साह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।