पैरोल पर रिहा किए गए कैदियों पर रखें निगरानी :- आईजी

नैनीताल। नैनीताल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद न्यायालय के आदेशों पर कोरोना संक्रमण के दौरान पैरोल पर रिहा हुए कैदी फिर से किसी न किसी अपराध में शामिल हो रहे हैं। जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चुनौतियों का सामना कर रही है। जिसको लेकर आईजी अजय रौतेला ने आईजी कार्यालय में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आईजी अजय रौतेला ने जिले में सभी कप्तानों को पैरोल पर छूटे हुए सभी कैदियों पर निगरानी रखने के साथ ही कई निर्देश दिए।

सोमवार को आईजी अजय रौतेला ने मल्लीताल स्थित कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम समीक्षा बैठक की। जिस पर उन्होंने सभी कप्तानों को अपराधिक मामलों में शामिल पैरोल पर छूटे कैदियों की निगरानी साथ ही हिस्ट्रीशीटर को चयनित कर नगर में शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में अब गिरावट देखने को मिल रही है जिस वजह से अलग-अलग राज्यों के पर्यटको के नगर में आने की संभावनाएं बनी हुई है। जिसको लेकर पुलिस को तैयारी करने के निर्देश दिए साथ ही जिलों में सख्ती से चैकिंग अभियान चलाकर पर्यटकों की करोना जांच रिपोर्ट के बाद ही उन्हें प्रवेश देने के निर्देश दिए।

बैठक में एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह, एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट, एसपी पिथौरागढ़ सुखबीर सिंह, चंपावत के सीईओ अविनाश वर्मा, बागेश्वर एसपी अमित श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *