नैनीताल: जिला अस्पताल बीडी पांडे के मरीज़ों को लिफ्ट के साथ मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, डीएम ने स्वीकृत करी 74 लाख की धनराशि

नैनीताल। कोरोना संक्रमण के बीच अब जिला अस्पताल बीडी को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं। जिसमें अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के लिए लिफ्ट व अन्य बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बीते दिनों डीएम से बेहतर सुविधाओं के लिए मांग करी जिस पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने करीबन 74 लाख की धनराशि अस्पताल प्रबंधन को मुहैया करवाई है। जल्दी अस्पताल में लिफ्ट लगाने के साथ ही कई निर्माण कार्य हो सकेंगे।

बता दें कि नैनीताल शहर के समीपवर्ती क्षेत्र से जुड़े सभी ग्रामीण छोटी- बड़ी बीमारीयो के लिए जिला अस्पताल बीडी पांडे पर ही इलाज के लिए पहुंचते हैं। क्योंकि यह सबसे नजदीक जिले का एकमात्र अस्पताल है। जिसके चलते हैं गंभीर बीमारी के मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं न मिलने के कारण उन्हें अक्सर हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता था। जिसको देखते हुए अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने अस्पताल में आने पर अस्पताल में असुविधाओं को देखते हुए व अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के लिए प्रशासन स्तर पर मांग की थी। जिस पर प्रशासन द्वारा पीएमएस केएस धामी के सुझाव को स्वीकार कर अस्पताल को बजट भी मुहैया करवाया। जिसके बाद अस्पताल में बीते डेढ़ वर्षों में ही आईसीयू आधुनिक डेंटल केयर यूनिट, ऑक्सीजन सिस्टम, ऑपरेशन मशीनें कई सुविधाएं अस्पताल प्रबंधन को मिल चुकी है।

अस्पताल में मरीजों की समस्याओं को देखते हुए डॉक्टर धामी की तरफ से अस्पताल में लिफ्ट स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य होना बाकी है। जिसके लिए उन्होंने डीएम को इसका प्रस्ताव भेजा था। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अस्पताल को 74 लाख की धनराशि जारी कर दी है अब जल्द ही अस्पताल में न्यू बिल्डिंग में लिफ्ट के साथ कई अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *