देहरादून। मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वालों की कमी नहीं है इसी कडी़ में एक ऐसा एनजीओ है जिसके कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी में विगत काफी समय से स्लम एरिया, गूजर बस्ती आदि क्षेत्रों में जा जाकर जरूरतमंदों की जरूरत के अनुसार राशन की किट, साबुन, मास्क, सैनेटाईजर आदि चीजों को उनके क्षेत्र में पहुँचा राष्ट्रीय योगदान में लगे हुये हैं।

इसी मानव सेवा की कडी़ में लिविंग स्टोन फाउंडेशन एनजीओ के प्रमुख एस बी शाही ने बताया कि आज उन्होंने अपने सहयोगी मानियल मसीह, मनोज शाही और अजय क्षेत्री के साथ नौका, बड़कली एवं चीसोपानी क्षेत्र के लगभग 80 परिवारों को उनकी जरूरत का सामान वितरित किया।