नैनीताल। नैनीताल के मॉडर्न कॉटेज नंबर 6 मल्लीताल में रहने वाले 35 वर्षीय पेयजल कर्मी की रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मॉडर्न कॉटेज नंबर 6 मल्लीताल निवासी 35 वर्षीय कंचन पाठक की रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिलहाल मृतक के मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया।

बता दें कि कंचन पाठक रुद्रपुर में पेयजल विभाग में लिपिक के तौर पर कार्य कर रहे थे और वही वसुंधरा कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे।देर रात तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो भवन स्वामी को अनहोनी होने का शक हुआ जिसके बाद उन्होंने लगातार दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिस पर उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दरवाजा तोड़ने में लगे जिसके बाद उन्होंने देखा कि कंचन पाठक नग्न व्यवस्था में मृत पड़े हुए थे साथ ही बताया गया कि मृतक की पत्नी और बच्चे खटीमा ससुराल में ही रह रहे थे जबकि मृतक अकेले रुद्रपुर में किराए के मकान पर रहता था जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।