नैनीताल में इन दिनों से लगातार को कोविड कर्फ़्यू के दौरान नशेड़ी व चरस बेचने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं नगर में आए दिन कोई न कोई अवैध रूप से शराब की तस्करी व चरस बेचते हुए पाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने मंगलवार को 115 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसआई हरीश पुरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम सूचना पर गश्त के लिए भवाली रोड़ की तरफ निकली इस दौरान भवाली रोड जोख्या के पास दो युवक कोविड कर्फ़्यू के बाद भी संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नजर आए। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को बुलाकर उनकी तलाशी करी। इस दौरान युवक घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 115 ग्राम चरस बरामद की।

लंघम हॉस्टल क्षेत्र निवासी अंकुर पाल के पास से 65 ग्राम और रातीघाट निवासी मोहित कुमार के पास से 50 ग्राम अवैध चरस पुलिस ने बरामद की इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसके बाद दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही।