सरकार के निर्णय शराब माफियों के हित में :- आम आदमी पार्टी

नैनीताल। लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा आये दिन लागू किये जाने वाले दिशा निर्देशों पर आम आदमी पार्टी नैनीताल ने प्रदीप साह के निवास पर बैठक का आयोजन किया, जिसमें सरकार के निर्णयों पर चिंता व्यक्त की गयी।

बैठक में बोलते हुए नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा कि लॉकडाउन में जितने भी निर्णय लिये जा रहे हैं वे सब अफसर ले रहे हैं, उसमें सरकार का कोई दखल नहीं, सरकार, अफसरों के हाथों की महज़ कठपुतली बनकर रह गयी है। जिसका खामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
वहीँ सिर्फ दो – चार घंटो के लिये दुकाने खोलने को लेकर विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने अब तक ग़रीबो के लिये कोई कदम नहीं उठाया है, केवल दो चार -घंटे दुकाने खोलने का आदेश अव्यावहारिक है।

इसी क्रम में नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने तीरथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के निर्णय शराब माफियाओं के हित में आ रहे हैं, जहाँ राशन की दुकाने दो दिन और शराब की दुकाने तीन दिन खुलने की अनुमति मिलना इसका साक्ष्य प्रमाण है।

इसके साथ ही विधानसभा महामंत्री विनोद कुमार, विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन लाल,नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार,नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ),नगर मंत्री विजय साह, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, युवा नेता शान बुरहान ने भाजपा सरकार पर अफसरशाही हावी होने पर अफ़सोस जताया और कहा इस सरकार को जनता 2022 के चुनाव में जवाब देगी और जड़ से उखाड़ फेंकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *